¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | ऋषि ने बलविंदर को पकड़ा! क्या लक्ष्मी मिल पाएगी? | 08 Mar | Zee TV

2025-03-08 240 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में नया ट्विस्ट! लक्ष्मी के लापता होने से ऋषि, शालू और आयुष परेशान हैं। वे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हैं और पता चलता है कि लक्ष्मी अस्पताल पहुंची थी लेकिन वहां से बाहर नहीं आई। ऋषि जब अस्पताल जाता है, तो नर्सें उसे बताती हैं कि लक्ष्मी ने डॉक्टर का कोट पहना था। इस बीच, बलविंदर ऋषि से टकरा जाता है, और ऋषि उसे रंगे हाथों पकड़ लेता है! लेकिन क्या ऋषि को सच का पता चल पाएगा? और क्या वह लक्ष्मी को ढूंढ पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए भाग्य लक्ष्मी!